/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/10/SSbcAbgtiB9pCnntMfLr.jpg)
गाज़ीपुर, वाईबीएन नेटवर्क
गाज़ीपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के सेक्टर 8 में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग ने दुकान में रखे सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिनमें एलईडी, टीवी और फ्रिज़ शामिल थे। फायर ऑफिसर सुशील कुमार ने जानकारी दी, "यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान है, जहां एलईडी, टीवी और फ्रिज़ बिकते हैं। सभी सामान आग में जलकर नष्ट हो गए हैं। हम आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही आग लगने के कारण का पता लगाएंगे।"
#WATCH | Fire Officer Sushil Kumar says, "This is an electronics shop. LED, TV, and refrigerator are sold here. All of them were burned in the fire. Fire is being doused now...We will ascertain the cause of fire..3 fire tenders are here." https://t.co/2uvF2qfucypic.twitter.com/ilOxRnYtjp
— ANI (@ANI) February 10, 2025
कोई हताहत नहीं, आग पर काबू पाया जा रहा है
अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायरफाइटिंग ऑपरेशन जारी है और घटनास्थल पर तीन फायर टेंडर मौजूद हैं। अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा। हालांकि, आग के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच की जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और स्थिति नियंत्रण में है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire breaks out at an electronics shop under Ghazipur police station limits in Sector 8. Firefighting operations underway. Details awaited. pic.twitter.com/W1Z8mp76be
— ANI (@ANI) February 10, 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)