/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/4Nvrqo6lkiDIRHoNdGmc.jpg)
मुजफ्फरनगर, वाईबीएन नेटवर्क
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से अतुल सुभाष और मानव शर्मा सुसाइड केस जैसा मामला सामना आया है। मुजफ्फरनगर में रहने वाले राहुल ने वीडियो बनाकर जहर खा लिया और वजह अपनी पत्नी को बताया है।
⚠️Trigger Warning: Sensitive Media⚠️
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 16, 2025
यूपी : जिला मुजफ्फरनगर में राहुल ने वीडियो बनाकर जहर खा लिया।
राहुल ने कहा– पत्नी ज्योति और ससुरालवाले उसको झूठे केस में फंसाना चाह रहे हैं। 12 लाख रुपए मांगते हैं। पैसा कहां से लाऊं? मैं मरना नहीं चाहता, फिर भी मर रहा हूं। क्योंकि कोई… pic.twitter.com/igyp7HrqfW
मैं जीना नहीं चाहता...
राहुल ने कहा– पत्नी ज्योति और ससुरालवाले उसको झूठे केस में फंसाना चाह रहे हैं। 12 लाख रुपए मांगते हैं। पैसा कहां से लाऊं? मैं मरना नहीं चाहता, फिर भी मर रहा हूं। क्योंकि कोई रास्ता नजर नहीं आता। पत्नी कह रही कि तुम्हें बर्बाद कर दूंगी, जिंदगी नरक बना दूंगी। राहुल यह कह कर अपनी जान दे दी कि मैं आज मेरा आखिरी दिन है, मैं जीना नहीं चाहता।
राहुल ने लगाए कई आरोप
राहुल ने अपने चार मिनट से ज्यादा के वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर कई बड़े आरोप लगाए। जिसमें पैसों की डिमांड से लेकर झूठे मामलों में फंसाने तक शामिल है। बता दें युवक की शादी को अभी एक साल भी नहीं हुआ है,लेकिन उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है।
पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज
बता दें, राहुल की पत्नी ज्योति के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वे राहुल की पत्नी समेत ससुराल वालों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे।