Advertisment

इनेलो प्रमुख Abhay Chautala को जान से मारने की धमकी, कहा- हमारे रास्ते में आओगे तो भुगतोगे

इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला को वॉइस मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली। बेटे कर्ण चौटाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मैसेज से पहले आई थी कॉल।

author-image
Dhiraj Dhillon
Abhay Singh Chautala

Photograph: (IANS)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

चंडीगढ़, आईएएनएस। हरियाणा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को जान से मारने की धमकी मिली है। अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला के पास वॉइस मैसेज आया, जिसमें उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल इसको लेकर कर्ण चौटाला ने पुलिस में लिखित शिकायत दी है। कर्ण चौटाला को कथित तौर पर वॉइस मैसेज करके बोला गया कि 'अपने पिता को समझा लो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।' 

Advertisment

बोला- प्रधान नफे सिंह के बाद भेज देंगे

अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी। हालांकि, अभय चौटाला के निजी सचिव ने जब फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज के जरिए धमकी दी गई। धमकी देने वालों ने कथित तौर पर इनेलो के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का जिक्र भी किया, जिनकी कुछ समय पहले हत्या हुई थी। कथित वॉइस मैसेज से मिली धमकी में कहा गया, "हमारे काम में अड़चन नहीं बनें, वरना प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे।" 

मंगलवार देर रात आई थी कॉल 

Advertisment

पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार, अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को मंगलवार रात करीब 11 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बिना बात किए ही कॉल को कट कर दिया। बाद में कर्ण चौटाला को एक वॉइस मैसेज आया, जिसमें कथित तौर पर उनका और उनके पिता अभय सिंह चौटाला का नाम लेते हुए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया। 

हमारे रास्ते में न आएं, नहीं तो भुगतेंगे 

शिकायत में आगे कहा गया है, "वॉइस मैसेज में धमकी दी गई थी कि उनको (अभय चौटाला) को समझाओ, वे हमारे रास्ते में न आएं, नहीं तो उनको भी प्रधान (नफे सिंह राठी) के पास भेज देंगे।" कर्ण चौटाला ने पुलिस को दी शिकायत में 18 जुलाई 2023 की इसी तरह की घटना के बारे में दोबारा जानकारी दी है। इसके साथ कर्ण चौटाला ने पिता अभय सिंह चौटाला के लिए 'वाई प्लस' सुरक्षा की मांग की।

Advertisment

haryana | Crime

Crime haryana
Advertisment
Advertisment