Advertisment

Ram Mandir के मुख्य पुजारी आचार्य Satyendra Das का निधन, नेताओं ने जताया दुख

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का आज, बुधवार 12 फरवरी को निधन हो गया। एसजीपीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांसे ली।

author-image
Jyoti Yadav
 आचार्य सत्येंद्र दास
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क 

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास का आज, बुधवार 12 फरवरी को निधन हो गया। एसजीपीजीआई लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनके निधन की पुष्टी अस्पताल ने की। बता दें स्ट्रोक के बाद उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में रखा गया था।

आचार्य ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली

आचार्य सत्येंद्र दास का निधन 85 वर्ष की उम्र में हुआ। आचार्य 3 फरवरी से ही अस्पताल में भर्ती थे। आचार्य संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ (मस्तिष्काघात) के कारण भर्ती हुए थे और अब उनके निधन की खबर सामने आई है। एसजीपीजीआई ने बयान में कहा, ‘श्री सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है। उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप है और वे फिलहाल न्यूरोलॉजी आईसीयू में भर्ती थे। पीजीआई प्रशासन के पीआरओ ऑफिसर ने बताया कि सुबह उन्होंने पीजीआई में अंतिम सांस ली।

सीएम योगी ने व्यक्त की संवेदना 

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 

Advertisment

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जताया दुख 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर कहा, "श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र कुमार दास का निधन अत्यंत दुःखद है। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। उनका संपूर्ण जीवन राम लला की सेवा में बीता।"

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जताया दुख 

Advertisment

अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर फैजाबाद (अयोध्या) से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "यह दुखद घटना है। सत्येंद्र जी बहुत अच्छे पुजारी थे। वे काफी दिनों से बीमार थे। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। मैं संवेदना व्यक्त करता हूं।

Advertisment
Advertisment