/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/road-accident-2025-07-05-06-25-44.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। शीतला माता मंदिर गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को रौंद दिया। इस हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हुई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी लोग भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए चार थानों की पुलिस पहुंची।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 1 बजे कांवड़िए शीतला माता मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार का टायर फट गया और वाहन बेकाबू होकर कांवड़ियों को रौंदते हुए हाईवे से नीचे झाड़ियों में पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई कांवड़िए मौके पर ही गिरकर मर गए।
मृतक ग्वालियर के रहने वाले
Advertisment
मृतकों की पहचान पूरन बंजारा (सीडना का चक सिमरिया), रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा (सिमरिया) और धर्मेंद्र उर्फ छोटू (घाटीगांव) के रूप में हुई है। सभी कांवड़िए ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे। हादसे में कई अन्य कांवड़िए घायल हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
गंगाजल लेकर लौट रहे थे कांवड़िए
ये सभी श्रद्धालु दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे और भदावना से गंगाजल भरकर महादेव के अभिषेक के लिए घाटीगांव लौट रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार का टायर फटने से ड्राइवर ने संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। कार में सवार लोग घायल हैं, लेकिन एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई।
Advertisment
तनावपूर्ण माहौल, पुलिस तैनात
हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुट गए। स्थिति को काबू में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम शुरू करा दिया है और कार को जब्त कर लिया है। ड्राइवर से पूछताछ जारी है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कार में सवार लोग कहां से आ रहे थे।
accident | Accident news
Advertisment