/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/05/Xk5h00UdPQYT1DitpWLd.png)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली,वाईबीएन नेटवर्क।
यूपी के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां मजदूरों और गरीबों को आयकर विभाग के करोड़ों रुपये के नोटिस मिल रहे हैं। अब चौथे व्यक्ति को आयकर का नोटिस मिला है, जबकि वह जूस विक्रेता है। अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव सांगौर के रहने वाले मोहित नामक मजदूर को आयकर विभाग से 3.87 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ।
यूपी के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां मजदूरों और गरीबों को आयकर विभाग के करोड़ों रुपये के नोटिस मिल रहे हैं। अब चौथे व्यक्ति को आयकर का नोटिस मिला है, जबकि वह जूस विक्रेता है। अलीगढ़ के थाना गभाना क्षेत्र के गांव सांगौर के रहने वाले मोहित नामक मजदूर को आयकर विभाग से 3.87 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ।
मोहित के नाम दिल्ली में बताई कंपनी
मोहित जूस विक्रता है और महीने में महज 8500 रुपये कमाता है। इस नोटिस को देखकर सकते में आ गया। उसे यह जानकारी मिली कि उसके पैन और आधार कार्ड के आधार पर दिल्ली में एक कंपनी, "एमके ट्रेडर्स", खोली गई है। रिटर्न न फाइल करने के कारण आयकर विभाग ने 100 प्रतिशत पेनाल्टी लगा दी। यह मामला अलीगढ़ में गरीबों और मजदूरों के पैन और आधार कार्ड के दुरुपयोग का चौथा मामला है। इससे पहले जूस विक्रेता, फैक्ट्री कर्मचारी और बैंक कर्मचारी के बाद अब एक ट्रांसपोर्ट मजदूर को भी करोड़ों का आयकर नोटिस मिला है। मोहित के घर भी यह नोटिस पहुंचने से उसके परिवार में हड़कंप मच गया है और आसपास के लोग हैरान हैं।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
इससे पहले, 29 मार्च को गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर रहने वाले करण कुमार को 33.88 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस मिला था। करण कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संविदाकर्मी हैं, और उन पर आरोप था कि उन्होंने करोड़ों रुपये का कारोबार करने के बाद आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया। इसके अलावा, ताला कारीगर योगेश शर्मा को 11.11 करोड़ रुपये का नोटिस और एक जूस विक्रेता को 7.76 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया था। इस तरह के मामलों में पैन और आधार कार्ड का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और आयकर विभाग लगातार इन पर सख्ती से कार्रवाई कर रहा है।
Advertisment