Advertisment

Singrauli road accident : दो युवकों की मौत पर भड़के ग्रामीणों ने 11 गाड़ियों को लगाई आग

बता दें मृत युवकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है। घटना माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है। मृत युवक स्थानीय निवासी थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

author-image
Jyoti Yadav
एडिट
सिंगरौली
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश, वाईबीएन नेटवर्क

 मध्य प्रदेस के सिंगरौली से बड़ी खबर सामने आई है। सिंगरौली सड़क हादसे में दो युवको की जान जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 7 ट्रक और 4 बसों को आग लगाकर फूंक दिया।  बता दें युवकों की मौत बाइक और कोयले से लोड वाहन की चपेट में आने से हुई। 14 फरवरी की रात कोयले से लोड एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इसी से गुस्साई भीड़ ने 7 बस और 4 हाइवा (माल ढोने वाली गाड़ी) को आग के हवाले कर दिया।  

गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया

बता दें मृत युवकों की पहचान रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति के रूप में हुई है। घटना माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमिलिया घाटी की है। मृत युवक स्थानीय निवासी थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित किया। दुर्घटना में मारे गए दोनों युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। 

Advertisment

हिंसक घटना में बदला विरोध प्रदर्शन

बता दें एमपी के अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके जा रहे एक हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद हाइवा भी पलट गया। मृतक युवकों के परिवार सदस्य सहित स्थानीय लोगो ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते ये प्रदर्शन भयंकर हिंसा में बदल गया। भीड़ ने 7 बसों सहित 11 वाहनों को आग लगा दी। भीड़ को काबू करने पहुंची पुलिसकर्मियों भी जख्मी हो गए। गनीमत रही कि आगजनी का शिकार हुए वाहनों के चालक पहले ही गाड़ी से उतर गए थे, नहीं तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। 

Advertisment
Advertisment