/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/06/ZLXfdHd542lpe4OKULIX.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दिल्ली में शनिवार रात 9 साल बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और कथित रेप के मामले ने राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। रविवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
गृहमंत्री अमित शाह पर भी बोला हमला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टीकी वरिष्ठ नेता आतिशी ने इस घटना को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार इंजन की सरकार है, लेकिन कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जब चुनाव होता है तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर गली में रैली करते नजर आते हैं, लेकिन जब बच्चियों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं होती हैं, तो वे गायब रहते हैं। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को इस मामले में जनता को जवाब देना चाहिए।
आतिशी ने भाजपा को "जहां झुग्गी वहीं मकान" का वादा याद दिलाया
इसके साथ ही आतिशी ने झुग्गियों पर हो रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर भी भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले "जहां झुग्गी वहीं मकान" का वादा किया गया था, लेकिन अब मद्रासी कॉलोनी जैसी जगहों से झुग्गियां हटाकर लोगों को 50 किलोमीटर दूर नरेला भेजा जा रहा है। भोगल और आश्रम जैसे इलाकों में काम करने वाले गरीबों के लिए ये फैसला बेहद अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट का आदेश था, तो सरकार को झुग्गीवालों को पास में ही वैकल्पिक मकान देने चाहिए थे। Atishi