Advertisment

दिल्ली में बच्ची की संदिग्ध हत्या पर गरमाई सियासत, आतिशी ने कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

दिल्ली में एक 9 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत और संभावित दुष्कर्म के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कानून-व्यवस्था की विफलता का आरोप लगाया।

author-image
Ranjana Sharma
atishi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क:दिल्ली में शनिवार रात 9 साल बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और कथित रेप के मामले ने राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद से दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। ​रविवार को दिल्ली की पूर्व सीएम आ​तिशी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।  

Advertisment

गृहमंत्री अमित शाह पर भी बोला हमला

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टीकी वरिष्ठ नेता आतिशी ने इस घटना को लेकर दिल्ली की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चार इंजन की सरकार है, लेकिन कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे है। मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जब चुनाव होता है तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हर गली में रैली करते नजर आते हैं, लेकिन जब बच्चियों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं होती हैं, तो वे गायब रहते हैं। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा को इस मामले में जनता को जवाब देना चाहिए।

आतिशी ने भाजपा को "जहां झुग्गी वहीं मकान" का वादा याद दिलाया

Advertisment

इसके साथ ही आतिशी ने झुग्गियों पर हो रही तोड़फोड़ की कार्रवाई पर भी भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले "जहां झुग्गी वहीं मकान" का वादा किया गया था, लेकिन अब मद्रासी कॉलोनी जैसी जगहों से झुग्गियां हटाकर लोगों को 50 किलोमीटर दूर नरेला भेजा जा रहा है। भोगल और आश्रम जैसे इलाकों में काम करने वाले गरीबों के लिए ये फैसला बेहद अन्यायपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट का आदेश था, तो सरकार को झुग्गीवालों को पास में ही वैकल्पिक मकान देने चाहिए थे। Atishi

atishi
Advertisment
Advertisment