रांची, वाईबीएन डेस्क: विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर सीएम हेमन्त सोरेन ने आज श्री लोक कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार और वरीय अधिकारियों के साथ मेला की समुचित तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि मेला से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरी हों, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
50 लाख श्रद्धालुओं के पहंचने की संभावना
सीएम ने कहा कि श्रावणी मेला हमारी आस्था का बड़ा केंद्र है और हर वर्ष झारखंड को देश-दुनिया में पहचान दिलाता है। इस बार लगभग 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए उन्होंने मेला को और अधिक भव्य रूप देने की बात कही और कहा कि श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव दिलाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं पर रहेगा विशेष ध्यान
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता, बिजली, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय बनाकर कार्यों को अंतिम रूप देने को कहा। मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया कि वे तैयारियों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
महिलाओं-बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने मेला रूट में खाली पड़ी जमीन का अस्थायी उपयोग करने की बात कही। यदि रैयत इसके लिए तैयार हों, तो वहां विश्राम गृह, शौचालय और स्नानागार बनाए जाएं। साथ ही उन्होंने महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से ठहरने और भोजन की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।
भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन पर रहेगा विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती होगी, इसलिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। ट्रैफिक नियंत्रण के लिए हाई डेफिनेशन कैमरों और वाहन नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम को लगाए जाने का सुझाव दिया। वाहन गति सीमा पर भी कड़ाई से अमल के निर्देश दिए।
QR आधारित शिकायत प्रणाली होगी लागू
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम ने QR आधारित शिकायत प्रणाली शुरू करने का निर्देश दिया, जिससे कोई भी श्रद्धालु आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सके। उन्होंने शिकायतों के त्वरित निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
इस उच्चस्तरीय बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सुरेश पासवान, विधायक देवेंद्र कुंवर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, प्रधान सचिव मस्त राम मीणा, वंदना दादेल, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत कई वरीय अधिकारी और तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार के सदस्य उपस्थित थे।