/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/imamuddin-2025-08-04-13-14-58.jpg)
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क।Shamli News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शामली जिले में थाना भवन क्षेत्र स्थित मंटी हसनपुर गांव के शनि मंदिर में 'बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ' बनकर रह रहे व्यक्ति की सच्चाई सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी इमामुद्दीन अंसारी के रूप में उसकी पहचान होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से दस्तावेज भी बरामद किए हैं। अदालत में पेश करने पर कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
दो साल से मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था इमामुद्दीन
पुलिस के अनुसार, इमामुद्दीन पिछले दो वर्षों से मंदिर परिसर में 'बाबा' बनकर रह रहा था और पूजा-पाठ भी करता था। स्थानीय ग्रामीणों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मुस्लिम है। गांव में उसकी पहचान ‘बंगाली बाबा’ के रूप में हो चुकी थी और वह मंदिर के पास नई जमीन पर दूसरे मंदिर के निर्माण का कार्य भी शुरू कर चुका था। गांव के प्रधान जगमेर सिंह ने बताया कि आरोपी ने नाम और धर्म छिपाकर सभी को धोखा दिया। गांववाले इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
फर्जी दस्तावेज बरामद
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपी के कब्जे से तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुआ है। इमामुद्दीन से मिले एक आधार कार्ड पर उसका नाम 'बंगाली नाथ' और पता सहारनपुर स्थित मंदिर का दर्ज है। पुलिस को उसके कब्जे से मिले दो अन्य आधार कार्डों और पैन कार्ड पर असली नाम इमामुद्दीन अंसारी और पता अलीपुरद्वार (पश्चिम बंगाल) लिखा मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज है।
पुलिस की जांच जारी
- पुलिस ने आरोपी की असली पहचान और पृष्ठभूमि की जांच के लिए एक टीम पश्चिम बंगाल भेजी है।
- आधार कार्ड में नाम कैसे बदला गया, इसमें कौन-कौन शामिल थे, इसकी भी जांच की जा रही है।
- अभी तक धर्म परिवर्तन या आपराधिक गतिविधियों का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश
विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया है। जिला मठ-मंदिर प्रमुख भारत भूषण ने कहा कि पूरा मामला बेहद संवेदनशील है, धोखेबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। विहिप जिला महामंत्री शालू राणा ने कहा कि सनातन धर्म पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। संगठन ने पूरे जिले में जांच अभियान चलाने और भिक्षा मांगने वाले संन्यासियों की सत्यता की जांच करने की बात कही है।
crime news | Shamli Police |