Advertisment

Meerut Range में बकरीद पर 1468 मस्जिद-ईदगाह में होगी नमाज, 84 हॉटस्पॉट चिन्हित

बकरीद के मौके पर मेरठ रेंज में 1468 मस्जिदों व ईदगाहों में होगी नमाज। सुरक्षा को लेकर 84 हॉटस्पॉट चिन्हित, सीसीटीवी, ड्रोन और पुलिस बल तैनात।

author-image
Dhiraj Dhillon
DIG Meerut Range Kalanidhi Naithani

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बकरीद 2025 को लेकर मेरठ रेंज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और बागपत जिलों में कुल 487 ईदगाह और 981 मस्जिदों में नमाज़ अदा की जाएगी। उन्होंने शांतिपूर्ण आयोजन के लिए अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने और सुरक्षा पुख्ता रखने के निर्देश दिए हैं।

DIG Meerut Kalanidhi Naithani
Photograph: (Google)

84 स्थानों को किया गया हॉटस्पॉट घोषित

रेंज के 84 संवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है- मेरठ में 21, बुलंदशहर में 43, बागपत में 5 और हापुड़ में 15। इनकी सुरक्षा के लिए 8 अपर पुलिस अधीक्षक, 25 सीओ, 95 निरीक्षक, 820 उपनिरीक्षक, 1250 मुख्य आरक्षी, 1635 आरक्षी, 1005 होमगार्ड्स और 2 पीएसी कंपनियां तैनात की गई हैं।

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। थाना और चौकी स्तर पर फोर्स को बॉडी प्रोटेक्टर और हेलमेट से लैस किया गया है। बकरीद को ईद उल अजहा भी कहा जाता है। इस बार 7 या 8 जून को बकरीद मनाए जाने की उम्मीद है, दरअसल यह चांद दिखने पर निर्भर करता है कि ईद किस दिन मनाई जाएगी।

शांति समितियों की बैठक और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग

थाने और चौकियों पर 128 शांति समिति, 99 विभागीय और 9 आयोजकों के साथ बैठकें की गई हैं। खुले स्थानों और प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक का निर्देश भी जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए विशेष निगरानी दल सक्रिय हैं।
Advertisment
Advertisment
Advertisment