/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/bihar-bhagalpur-2025-08-04-06-13-35.jpg)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। बिहार से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आई है। भागलपुर में कांवड़ यात्रा पर निकले पांच श्रद्धालुओं की रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। शाहकुंड से सुल्तानगंज की ओर जा रही कांवरियों से भरी पिकअप वैन देर रात पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत होने के अलावा कई अन्य घायल हो गए।
भागलपुर में खेरई गांव के रहने वाले थे सभी
मरने वालों में संतोष कुमार, मनोज कुमार (24), विक्रम कुमार (23), रवीश कुमार उर्फ मुन्ना कुमार (18) और अंकुश कुमार शामिल हैं। सभी भागलपुर के खेरई गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।हादसा शाहकुंड से महतो थान होते हुए सुल्तानगंज जाने वाली संकरी सड़क पर हुआ, जहां लगातार बारिश के चलते सड़क के दोनों ओर पानी जमा था। घटनास्थल धमना नदी के पुल के पास बताया गया है।
कांवड़ यात्रा पर थे सभी श्रद्धालु
बताया गया है कि सभी कांवरिया गंगा स्नान और जेठौरनाथ मंदिर में जल अर्पित करने जा रहे थे। पिकअप वैन में डीजे सेट भी लगा हुआ था। हादसे के समय गाड़ी का टायर फिसल गया और अनियंत्रित होकर बिजली के तारों से टकराने के बाद गाड़ी पानी में पलट गई।
बचे कांवरिया ने सुनाई आपबीती
हादसे में बचे कांवरिया पिंटू कुमार ने बताया कि मिट्टी पर गाड़ी फिसलने लगी थी, और अचानक करंट लगने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हादसे में वह दूर जा गिरा और बच गया, लेकिन बाकी यात्री गाड़ी के साथ पानी में डूब गए।
चालक का पता नहीं, डूबने की आशंका
Advertisment
गाड़ी का ड्राइवर अभी तक लापता है। आशंका है कि वह वैन में ही फंसा रह गया। शवों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और शाहकुंड पीएचसी भेजा गया।
प्रशासन अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
शाहकुंड थाना और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नवनीत कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई और राहत कार्य शुरू किया गया। accident | Kanwar Mela 2025 | Kanwar Yatra |
Advertisment