Advertisment

Paapi Pooja के कारनामों से भइया और भाभी भी खौफ में, मायके वालों ने तोड़े सभी नाते

Jhansi की पूजा जाटव पर सास की हत्या, लूट और कई आपराधिक गतिविधियों का आरोप है। उसने पहले पति पर हमले के मामले में जेल की सजा काटी, फिर कोर्ट में पेशी के दौरान कल्याण नामक अपराधी से live-in संबंध बनाए।

author-image
Ranjana Sharma
Bridal Full Hand Design (13)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

झांसी, वाईबीएन डेस्‍क:झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव की रहने वाली पूजा जाटव पर अपने पति और सास की हत्या का आरोप लगा है। इस सनसनीखेज प्रकरण ने न सिर्फ उसके ससुराल, बल्कि मायके वालों को भी हिला दिया है। पूजा के भाई और भाभी ने पुलिस जांच में कई अहम खुलासे करते हुए कहा कि अब उन्हें भी पूजा से डर लगता है और उन्होंने उससे हर रिश्ता खत्म कर लिया है।

Advertisment

उसने रिश्तों को कलंकित किया

पूजा के बड़े भाई निरुपत और भाभी लीला देवी ने बताया कि पूजा का व्यवहार शुरू से ही गड़बड़ था। भाई ने बताया कि जब वह अपने बीमार पिता को छोड़कर चली गई थी, तभी से परिवार ने उससे नाता तोड़ लिया था। वहीं भाभी लीला ने कहा, "उसका चाल-चलन ठीक नहीं था। जो इंसान अपने सास-ससुर के साथ ऐसा कर सकता है वह किसी के साथ कुछ भी कर सकता है।

पति पर हमला, जेल, लिव-इन और हत्या

Advertisment
पूजा जाटव का आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर है पहली शादी झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र में हुई थी। आरोप है कि पति पर हमले में उसका हाथ था, जिसके चलते वह जेल गई। जेल से छूटने के बाद पेशी के दौरान उसकी मुलाकात कल्याण राजपूत से हुई, जो आपराधिक प्रवृत्ति का था। दोनों लिव-इन में रहने लगे। कुछ महीनों बाद एक सड़क हादसे में कल्याण की मौत हो गई। पूजा ने रो-धोकर कल्याण के घर में विधवा बहू के रूप में जगह बना ली और फिर उसका रिश्ता कल्याण के भाई संतोष से जुड़ गया। इस रिश्ते से एक बेटी भी हुई।

सीसीटीवी ने खोले राज

संतोष की पत्नी रागिनी के अनुसार, पूजा ने धीरे-धीरे परिवार में खुद को स्थापित कर लिया था। लेकिन जब उसने संपत्ति में हिस्सेदारी की मांग की, तो सास सुशीला देवी ने इसका विरोध किया। यहीं से साजिश की शुरुआत हुई। पुलिस जांच में पता चला कि पूजा ने अपनी बहन कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रची। सुशीला देवी को नशीला इंजेक्शन देकर मारा गया और फिर घर से ₹8 लाख की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। शुरुआत में शक बड़ी बहू पर गया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स ने सारा मामला उजागर कर दिया।
Advertisment

संपत्ति पर किया था दावा

पूजा, कामिनी और अनिल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संपत्ति विवाद हत्या का प्रमुख कारण था। पूजा ने कल्याण की विधवा होने के आधार पर संपत्ति का दावा किया था जिसे जेठ और ससुर ने तो स्वीकार कर लिया, लेकिन सास ने विरोध किया। पूजा के भाई निरुपत ने साफ कहा कि “भले ही वो हमारी बहन है, लेकिन जब उसने अपराध किया है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उसका चाल-चलन शुरू से ही ठीक नहीं था और हमने पहले ही उससे संबंध खत्म कर दिए थे।
Advertisment
Advertisment