Advertisment

Bhopal के पुल में 90 डिग्री का मोड़...लोग बता रहे दुनिया का 8वां अजूबा

भोपाल का एक अनोखा पुल देशभर में सुर्खियों में है। ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवर ब्रिज में 90 डिग्री का टर्न है। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है।

author-image
Pratiksha Parashar
एडिट
BHOPAL BRDGE

ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर बना एल टाइप में ओवर ब्रिज ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल,आईएएनएस। ध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक पुल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर बना ओवर ब्रिज अपनी अनोखी डिजाइन और निर्माण प्रक्रिया को लेकर सुर्खियों में है। करोड़ों की लागत से बने इस पुल में 90 डिग्री का एंगल है, जो इस विचित्र बना रहा है। इस ब्रिज के 90 डिग्री के मोड़ ने न केवल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों, बल्कि आम जनता और राजनीतिक दलों का ध्यान भी खींचा है।  

घोटालों का सेतु

विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे "घोटालों का सेतु" करार देते हुए इसके निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप लगाया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तो इस ओवरब्रिज को घोटालों का सेतु कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भोपाल में बना भ्रष्टाचार के समीकरण और समकोण का अद्वितीय स्मारक। भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम के पास बना 90 डिग्री वाला ओवरब्रिज केवल पुल नहीं बल्कि घोटालों का सेतु है।"

सिविल इंजीनियर मंत्री का नायाब नमूना

Advertisment

उमंग सिंघार ने आगे लिखा, "सिविल इंजीनियरिंग डिग्री-धारी मंत्री विश्वास सारंग जी की 'विशेष देख-रेख' में बने इस 'नायाब नमूने' को आज पूरा देश वास्तुकला और इंजीनियरिंग का चमत्कार मान रहा है। सोशल मीडिया पर पूरा देश भाजपा सरकार के विकास मॉडल को निहार रहा है। मैं तकनीकी शिक्षा विभाग को सुझाव देता हूं कि इस ब्रिज को अपने पाठ्यक्रम में, एक केस स्टडी के रूप में शामिल करें ताकि इंजीनियर्स की आने वाली पीढ़ी भी जान सके कि जब घोटालों की बीम पर भ्रष्टाचार और कमीशन के कॉलम तान दिए जाते हैं तो ऐशबाग स्टेडियम ओवरब्रिज जैसे अजूबे जन्म लेते हैं।"

क्यों चर्चा में है ऐशबाग का पुल?

Advertisment

भोपाल के ऐशबाग इलाके में रेलवे लाइन के ऊपर से एक ओवरब्रिज बनाया गया है, जो लगभग 8 साल में बनकर तैयार हुआ है और इस पर लागत 18 करोड़ की आई है। इस पुल में मोड़ 90 डिग्री के कोण पर है। इसी के चलते यह ओवरब्रिज चर्चाओं में आ गया है। इस पुल पर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं और लोग इसे दुनिया का आठवा अजूबा कह रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार इस ब्रिज के निर्माण की डिजाइन पर सवाल उठाए जा रहे हैं, वहीं राहगीरों ने भी इस ब्रिज पर हादसे होने की आशंका जताई है।  bhopal | Bhopal News | trending news 

trending news bhopal Bhopal News
Advertisment
Advertisment