/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/bihar-weather-2025-09-09-08-27-22.jpg)
बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 11 जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। खास बात यह है कि बिजली गिरने और ठनका से खतरे की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे में लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है।
कई जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भयंकर बारिश हो सकती है। इसके अलावा सारण, सिवान, बेगूसराय, किशनगंज, समस्तीपुर और जमुई में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना और गया में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जिससे कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
पटना में सोमवार को कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई और आज सुबह से ही बादल छाए रहे। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई और पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस से लोगों को राहत मिली। हालांकि लगातार हो रही बारिश ने शहर में जलजमाव और ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ा दी है।
4 दिनों तक जारी रहेगी बारिश!
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसका कारण पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर बना ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण है, जो औसत समुद्र तल से 3.1 से 5.8 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। यही सिस्टम बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का कारण बन रहा है।
Bihar news | Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar Weather