/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/aimim-bihar-election-2025-rjd-2025-07-04-07-03-29.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीतिक गलियारों में गहमगहमी बढ़ गई है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने एक बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है। इस पत्र के माध्यम से AIMIM ने बिहार की सियासत में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।
AIMIM का RJD को पत्र
AIMIM की बिहार इकाई के अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने लालू यादव को लिखे पत्र में साफ किया है कि पार्टी बिहार में सेक्युलर वोटों को एकजुट करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2015 से AIMIM बिहार में सक्रिय है और हमेशा से हमारा लक्ष्य साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ सेक्युलर वोटों को बिखरने से रोकना रहा है।
इस पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले कई चुनावों में AIMIM ने महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश की, लेकिन वह प्रयास सफल नहीं हो पाया। अब एक बार फिर पार्टी ने RJD के सामने अपनी गंभीरता रखी है, जिससे साफ होता है कि बिहार में विपक्षी एकता की नई संभावनाएं पैदा हो रही हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में AIMIM का महागठबंधन में शामिल होना राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदल सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि अगर RJD और AIMIM के बीच कोई गठबंधन होता है, तो यह दलित-मुस्लिम वोट बैंक को मजबूती से जोड़ने का काम करेगा, जिससे NDA के लिए चुनौती बढ़ सकती है।
हालांकि, RJD की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे होंगे, क्योंकि बिहार में मुस्लिम वोटर्स की अहम भूमिका होती है।
AIMIM Bihar | bihar election 2025 | Bihar News Hindi | Bihar news 2025 | Bihar news