/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/nitish-kumar-sitamarhi-2025-08-08-15-56-44.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । सीतामढ़ी (Sitamarhi) के पुनौराधाम में आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को मां जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए पूर्ववर्ती लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को याद किया।
"2005 से बिहार ने नई दिशा पकड़ी"
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से हम लगातार बिहार का विकास कर रहे हैं। उससे पहले राज्य में कुछ नहीं था - न सड़कें, न बिजली, न सुरक्षा। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अब बिहार ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।
नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हैं। केंद्र ने जुलाई और फरवरी के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना, बाढ़ नियंत्रण और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को राज्य के लिए मील का पत्थर बताया।
लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि दिव्यांगों, बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है। अब तक सब्सिडी वाली बिजली अब मुफ्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 430 नई योजनाओं पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
अयोध्या-सीतामढ़ी कनेक्टिविटी पर सहमति
अमित शाह ने इस अवसर पर अयोध्या से सीतामढ़ी तक बेहतर कनेक्टिविटी विकसित करने का आश्वासन दिया। नीतीश कुमार ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह धार्मिक पर्यटन को नई गति देगा।
882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस भव्य मंदिर परिसर के पूरा होने के बाद सीतामढ़ी देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शामिल हो जाएगा।
Sita Mandir