/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/amit-shah-janki-mandir-sitamarhi-2025-08-08-15-14-34.webp)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम पर शुक्रवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 50 एकड़ में फैले 882 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भव्य जानकी मंदिर का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
अयोध्या से 5 फीट कम, पर भव्यता में कम नहीं
नए मंदिर की डिजाइन अयोध्या के राम मंदिर से प्रेरित है, जिसकी ऊंचाई 156 फीट रखी गई है (राम मंदिर से 5 फीट कम)। मंदिर निर्माण में राजस्थान के विशेष बलुआ पत्थर (सैंड स्टोन) का उपयोग किया जाएगा। पूजन सामग्री के रूप में 21 तीर्थस्थलों की मिट्टी, 11 नदियों का जल और अयोध्या के हनुमान गढ़ी से विशेष ईंट लाई गई थी।
नीतीश कुमार ने कहा- "बिहार का विकास प्राथमिकता"
मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार के लोगों को मुफ्त बिजली देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा है। हमने 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी है, जिन पर 50 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले बिहार में विकास का अभाव था।
अमित शाह ने किया अमृत भारत एक्सप्रेस का फ्लैग ऑफ
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर से दिल्ली के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों के लिए विशेष सुविधा के तौर पर शुरू की गई है। शाह ने कहा कि यह मंदिर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देगा।
इस मंदिर परिसर के पूरा होने के बाद सीतामढ़ी देश के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थलों में शामिल हो जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
Bihar News 2025 Sita Mandir