Advertisment

आनंद मोहन ने लगाए भ्रष्टाचार के भारी आरोप, कहा- तेजस्वी यादव के कार्यकाल में 100+ प्लॉट पर कब्जा

पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़े आरोप लगाए - "डिप्टी सीएम रहते 100+ प्लॉट पर कब्जा"। जानें पूरा विवाद और बिहार राजनीति (Bihar Politics) में इसका असर।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav RJD Anand Mohan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) रहते पटना के आसपास के इलाकों में 100 से अधिक प्लॉट्स पर अवैध कब्जा किया गया। समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत में मोहन ने यह चौंकाने वाले खुलासे किए।

Advertisment

"राजद विधायक ने 500+ लोगों से वसूली की रंगदारी"

आनंद मोहन ने कहा कि कई एजेंसियों की रिपोर्ट्स हैं कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में एक बाहुबली राजद विधायक (RJD MLA) ने विभिन्न प्रखंडों में करोड़ों रुपये की रंगदारी (Extortion Money) वसूली। अब वह विधायक जेल में है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता फिर से जंगल राज की ओर नहीं लौटना चाहती, जिसकी झलक सभी सर्वेक्षणों में एनडीए (NDA) के पक्ष में आ रहे नतीजों से मिलती है।

धार्मिक और विकास के मुद्दे पर जोर

Advertisment

इस बयान के साथ ही आनंद मोहन ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) द्वारा पूनौराधाम  के विकास के लिए 882 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दिए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से अयोध्या (Ayodhya) की तर्ज पर पूर्णियाधाम के विकास की मांग कर रहा था। यह ऐतिहासिक फैसला है।

Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव आनंद मोहन
Advertisment
Advertisment