/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/30/E7HlSlcG71UjH1BcogLO.jpg)
Photograph: (file)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार में मोकामा के पूर्व विधायक और 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट ने सोनू-मोनू गोलीकांड मामले में सशर्त जमानत दे दी है। जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों पर उन्हें रिहाई का आदेश दिया। अब 7 अगस्त को जेल से निकलने के बाद वे सुबह 9 बजे पटना से मोकामा के लिए रवाना होंगे, जहां भव्य रोड शो के साथ उनका स्वागत किया जाएगा।
22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में हुई गोलीबारी यह विवाद की जड़ थी। मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने 68 लाख रुपये के गबन के आरोप में सोनू-मोनू नामक दो लोगों द्वारा अपने घर पर ताला जड़े जाने के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी। अनंत ने अपने समर्थकों के साथ ताला तुड़वाया, जिसके बाद नौरंगा गांव में दोनों पक्षों के बीच 100 से अधिक राउंड फायरिंग हुई। उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें अनंत सिंह को नामजद किया गया। 24 जनवरी को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था।
कोर्ट ने शर्तों पर दी है जमानत
हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि अनंत सिंह को नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा। साथ ही किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं होना होगा। जमानतदारों के साथ 10 हजार रुपये का निजी मुचलका जमा करना होगा। यह उन्हें दूसरे मामले में मिली जमानत के बाद की सफलता है, जो विधानसभा चुनाव से पहले उनकी रिहाई को महत्वपूर्ण बनाती है।
मोकामा में जश्न का माहौल
जमानत की खबर मिलते ही अनंत सिंह के पैतृक गांव नदावां सहित मोकामा और बाढ़ में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए। पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और गुलाल से होली जैसा माहौल बन गया। समर्थकों ने "छोटे सरकार जिंदाबाद" के नारे लगाए और उनके आगमन की तैयारियों में जुट गए।
7 अगस्त को सुबह 9 बजे पटना से रवाना होकर अनंत सिंह सीधे मोकामा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। बाहा पर तक रोड शो के दौरान वह जनता का अभिवादन करेंगे।
Anant Singh Bail Anant Singh Latest News