/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/anant-singh-tejashwi-yadav-2025-08-07-14-46-44.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार में मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) उर्फ 'छोटे सरकार' जेल से रिहा होते ही सुर्खियों में आ गए हैं। बुधवार को बेऊर जेल से रिहाई के बाद गुरुवार को मोकामा पहुंचे अनंत सिंह ने RJD नेता तेजस्वी यादव को निशाना बनाते हुए विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, उन्हें अगला जन्म लेना पड़ेगा।
"जेडीयू मुझे तेजस्वी के खिलाफ उतारे तो जमानत जब्त करा दूंगा"
अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर जदयू मुझे तेजस्वी के खिलाफ उतारती है तो मैं नेता प्रतिपक्ष की जमानत जब्त करा दूंगा। उन्होंने तेजस्वी को मोकामा आने की चुनौती देते हुए कहा कि वे आ जाएं यहां, जमानत जब्त करा के भेज देंगे।
नीतीश कुमार को बताया 'बेस्ट CM', लालू-राबड़ी पर कसा तंज
अनंत सिंह ने साफ कहा कि 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार से बेहतर मुख्यमंत्री बिहार में पैदा नहीं हुआ। तेजस्वी के रोजगार देने के दावों पर उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने बाबू-मैया से रोजगार क्यों नहीं दिलवा दिया?
राजद को 12-15 सीटों पर ही करना पड़ेगा संतोष: अनंत
अनंत सिंह ने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि राजद को इस बार 12 से 15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। उन्होंने तेजस्वी को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव अगले जन्म की तैयारी करें।
सोनू-मोनू गैंग कांड में थे जेल, पत्नी नीलम देवी हैं वर्तमान विधायक
अनंत सिंह सोनू-मोनू गैंग कांड में जेल में थे। सभी मामलों में बेल मिलने के बाद उन्हें बुधवार को रिहा किया गया। मोकामा से उनकी पत्नी नीलम देवी फिलहाल विधायक हैं, जो पहले राजद के टिकट पर चुनकर आई थीं लेकिन फ्लोर टेस्ट के दौरान जदयू में शामिल हो गई थीं। अनंत ने अगला चुनाव खुद लड़ने की घोषणा की है और जदयू टिकट की दावेदारी भी की है।