/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/24/SMjmo5azhkn98ktOOEln.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।मोकामा के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बुधवार को जेल से रिहा होते ही आगामी विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। इस घोषणा ने मौजूदा विधायक और उनकी पत्नी नीलम देवी के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
जेल से निकलते ही किया चुनावी ऐलान
पटना के बेऊर जेल से रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अनंत सिंह ने अपने अंदाज में कहा, "चुनाव है, तो चुनाव लड़ेंगे।" उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर मोकामा से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने सड़क, बिजली, पानी के सभी काम कराए हैं।
वर्तमान में मोकामा की विधायक नीलम देवी (अनंत सिंह की पत्नी) के इस बार चुनाव नहीं लड़ने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, वह इस बार अपने पति के लिए प्रचार करती नजर आएंगी। यह राजनीतिक घटनाक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि:
जून 2022 में अनंत सिंह को एके-47 मामले में 10 साल की सजा हुई थी
उनकी विधायकी जाने के बाद नीलम देवी ने 2022 उपचुनाव में आरजेडी टिकट पर जीत दर्ज की थी
2024 में नीलम देवी ने आरजेडी छोड़कर एनडीए को समर्थन दिया था
पिछले साल हाईकोर्ट ने अनंत सिंह को एके-47 मामले में बरी कर दिया था
सोनू-मोनू फायरिंग केस में अनंत सिंह को मिली है जमानत
अनंत सिंह की रिहाई चर्चित पंचमहला फायरिंग केस में पटना हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद हुई है। 22 जनवरी 2025 को हुई इस घटना में अनंत सिंह के समर्थकों और गैंगस्टर सोनू-मोनू गैंग के बीच नौरंगा गांव में करीब 70 राउंड फायरिंग हुई थी। इस मामले में दो केस दर्ज किए गए थे, जिनमें से एक में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी।