Advertisment

"सच साबित करें या माफी मांगें!" – अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ दर्ज कराया मानहानि केस

बिहार मंत्री अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। आरोप- "बेटी का टिकट खरीदा" बयान पर विवाद। सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने की चेतावनी।

author-image
YBN Bihar Desk
Ashok Chaudhary bihar Prashant Kishor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के पंचायती राज मंत्री अशोक चौधरी ने राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ मंगलवार को मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई किशोर द्वारा चौधरी की बेटी व जमुई सांसद शांभवी चौधरी के टिकट को लेकर लगाए गए आरोपों के जवाब में की गई है।

Advertisment

क्या है पूरा विवाद?

प्रशांत किशोर ने हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि अशोक चौधरी ने चिराग पासवान की लोजपा को पैसे देकर अपनी बेटी को जमुई से टिकट दिलवाया। इस पर चौधरी ने किशोर को लीगल नोटिस भेजकर सबूत पेश करने या माफी मांगने को कहा था। चौधरी का दावा है कि किशोर का जवाब "असंतोषजनक" रहा, जिसके बाद उन्होंने पटना के कोर्ट में केस दायर किया।

"दलित की बेटी के सफलता को बर्दाश्त नहीं"

Advertisment

मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि प्रशांत किशोर जैसे लोग राजनीति को व्यवसाय समझते हैं। हम वैचारिक राजनीति करते हैं। कुछ लोगों को स्वीकार नहीं कि एक दलित की बेटी 25 साल की उम्र में सांसद बन गई। हमारे माता-पिता ने हमें समाज की आवाज बनने के लिए पढ़ाया, न कि सिर्फ एमपी-एमएलए बनने के लिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे।

प्रशांत किशोर का जवाब: "हम किसी से नहीं डरते"

इस मामले पर प्रशांत किशोर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि हम किसी FIR या मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। जो सच है, वही कहेंगे। हम तो एक सिपाही भी साथ लेकर नहीं चलते।

Ashok Chaudhary Prashant Kishor Prashant Kishor latest news prashant kishor interview
Advertisment
Advertisment