/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/ashwini-chaubey-2025-07-02-15-01-00.jpg)
बिहार भाजपा (Bihar BJP) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आज एक अप्रत्याशित घटना (Political Drama) ने सभी का ध्यान खींचा। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने मंच पर अपनी नामांकित सीट नहीं मिलने पर नाराज़गी जताते हुए बैठक छोड़ दी। यह घटना तब हुई जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
बापू सभागार में आयोजित बैठक में अश्विनी चौबे जब मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने सभी कुर्सियों पर लगे नाम-पट्ट ध्यान से देखे। लेकिन जब उन्हें अपना नाम कहीं नहीं मिला, तो वे बिना कुछ बोले मंच से नीचे उतर गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन चौबे ने किसी की नहीं सुनी।
बाद में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौबे ने कहा कि "ऐसी कोई बात नहीं है। मुझे कहीं और जाना था, शायद बाद में वापस आता।" हालांकि, चर्चा यही है कि यह पार्टी के भीतर बढ़ते तनाव (BJP Internal Conflict) का संकेत है।