/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/JATmI4VEl0YzFEoJvCpN.jpg)
बेऊर जेल में लंबे समय से बंद मोकामा (Mokama) के पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) एक दिन के पैरोल पर अपनी पोती की शादी में शामिल होने के लिए बाहर आए। कोर्ट से मिली अनुमति के बाद वे मोकामा पहुंचे, जहां उनका वही पुराना अंदाज देखने को मिला – बेफिक्र, आत्मविश्वासी और सियासी तेवर से भरपूर।
मीडिया से बोले अनंत – "20 दिन में जेल से बाहर आऊंगा"
शादी के इस पारिवारिक माहौल में अनंत सिंह से जब उनकी जेल से रिहाई और मुकदमे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा कि 20 दिन में बाहर आ जाऊंगा। हाईकोर्ट में मामला है। उनकी बातों से ऐसा लगा मानो वे अपनी रिहाई को लेकर आश्वस्त हैं और राजनीतिक वापसी की पूरा खाका तैयार कर चुके हैं।
"मेरा टिकट पक्का है" – चुनावी संकेत साफ
अनंत सिंह ने स्पष्ट किया कि वे अगला विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि मेरा टिकट पक्का है, इसे कोई नहीं रोक सकता। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वे किस राजनीतिक दल से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन सूत्रों के अनुसार, उनकी जदयू से नजदीकियां बनी हुई हैं और टिकट की चर्चा उसी दिशा में है।
गोलीकांड पर चिढ़े अनंत, बोले- "अंगड़-बंगड़ मत पूछिए"
जब मीडिया ने मोकामा गोलीकांड से जुड़े सवाल पूछे तो अनंत सिंह ने नाराजगी जताई और कहा कि शादी-ब्याह का समय है, अंगड़-बंगड़ पूछने लगते हैं।
Latest bihar news | Bihar News Today | Bihar News Hindi | Bihar news | Bihar
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)