/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/uMKQpKmHF7lN2E49ffYM.jpg)
बिहार की राजनीति के चर्चित चेहरे और मोकामा के पूर्व विधायकअनंत सिंहको कोर्ट ने एक निजी शादी समारोह में शामिल होने की सशर्त अनुमति दे दी है। फिलहाल एक आपराधिक मामले में जेल में बंद अनंत सिंह कोपुलिस अभिरक्षा मेंशादी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।
न्यायालय से मिली एक दिन की राहत
अनंत सिंह ने कोर्ट से आग्रह किया था कि वे अपने करीबी परिजन के शादी समारोह में एक दिन के लिए शामिल होना चाहते हैं। कोर्ट ने इस मांग को संवेदनशीलता से लेते हुए अनुमति दी, लेकिनकड़े नियमोंके साथ।
कड़ी शर्तों के साथ मिली इजाजत
- वेसिर्फ समारोह स्थलतक ही सीमित रहेंगे।
- किसी प्रकार कीराजनीतिक गतिविधि या बयानबाज़ीनहीं कर सकेंगे।
- पुलिस की निगरानीमें रहेंगे और उसी दिन वापस जेल भेजे जाएंगे।
क्यों खास है यह मामला?
अनंत सिंह पर कईगंभीर आपराधिक मामले, जैसे हथियार कानून उल्लंघन और आपराधिक साजिश के तहत मुकदमे चल रहे हैं। उनकी छवि एक समय मोकामा के‘बाहुबली’ नेताकी रही है, जिनकी पकड़ राजनीति और अपराध दोनों में मानी जाती रही है।