/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/sir-blo-begusarai-bihar-elecion-voter-list-2025-07-16-10-31-33.jpg)
बिहार के बेगूसराय जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बरौनी प्रखंड के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) वजाहत अली फारूखी को कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने और चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, फारूखी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद पर अधिकारियों द्वारा दबाव डाले जाने का आरोप लगाया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर हुई जांच में आरोप लगाया गया कि फारूखी ने नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान गलत तरीके से फॉर्म भरे और एक निजी न्यूज चैनल को गलत जानकारी दी। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार की शिकायत पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
"महिला अधिकारी कहती थी- घूमना छोड़ घर से ही फॉर्म भर दो"
निलंबन के बाद फारूखी ने पत्रकारों से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बरौनी ब्लॉक की एक महिला कर्मचारी लगातार उन्हें फोन करके दबाव डाल रही थी कि वह डोर-टू-डोर सर्वे न करके खुद से ही फॉर्म भरकर जमा कर दें। उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी पेश की, जिसमें एक महिला आवाज में कहती सुनाई दे रही है कि इतना घूमने की जरूरत नहीं है, जल्दी से फॉर्म भरकर अपलोड कर दो।
फारूखी ने आगे कहा कि मैंने चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए 1400 में से 1000 फॉर्म भरे थे, लेकिन जब मैंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी उजागर की, तो मुझे फंसाने की साजिश रची गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी ने नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में जमा किए गए सभी फॉर्मों की पुनर्जांच का आदेश दिया है। वहीं, रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने पुष्टि की कि बीडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।