Advertisment

चुनावी फॉर्म में धांधली का आरोप: बेगूसराय के BLO का निलंबन, महिला अधिकारी पर दबाव बनाने के दावे

बेगूसराय के BLO वजाहत अली फारूखी ने चुनावी फॉर्म में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए महिला अधिकारी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। जानें पूरा विवाद।

author-image
YBN Bihar Desk
SIR BLO Begusarai Bihar Elecion VOter list
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के बेगूसराय जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बरौनी प्रखंड के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) वजाहत अली फारूखी को कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने और चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, फारूखी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए खुद पर अधिकारियों द्वारा दबाव डाले जाने का आरोप लगाया है।

Advertisment

जिला निर्वाचन पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर हुई जांच में आरोप लगाया गया कि फारूखी ने नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में मतदाता पुनरीक्षण के दौरान गलत तरीके से फॉर्म भरे और एक निजी न्यूज चैनल को गलत जानकारी दी। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया और बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार की शिकायत पर रिफाइनरी थाना में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

"महिला अधिकारी कहती थी- घूमना छोड़ घर से ही फॉर्म भर दो"

निलंबन के बाद फारूखी ने पत्रकारों से बातचीत में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि बरौनी ब्लॉक की एक महिला कर्मचारी लगातार उन्हें फोन करके दबाव डाल रही थी कि वह डोर-टू-डोर सर्वे न करके खुद से ही फॉर्म भरकर जमा कर दें। उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी पेश की, जिसमें एक महिला आवाज में कहती सुनाई दे रही है कि इतना घूमने की जरूरत नहीं है, जल्दी से फॉर्म भरकर अपलोड कर दो।

Advertisment

फारूखी ने आगे कहा कि मैंने चुनाव आयोग के नियमों का पालन करते हुए 1400 में से 1000 फॉर्म भरे थे, लेकिन जब मैंने मीडिया में अधिकारियों की मनमानी उजागर की, तो मुझे फंसाने की साजिश रची गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी ने नूरपुर फोकानिया पूर्वी भाग में जमा किए गए सभी फॉर्मों की पुनर्जांच का आदेश दिया है। वहीं, रिफाइनरी थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह ने पुष्टि की कि बीडीओ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Bihari Voters Bihar Voter Base Bihar Voters Opinion Bihar Muslim voters Bihar Voter List
Advertisment
Advertisment