Advertisment

Bhai Virendra Viral Audio Case: RJD MLA ने कहा - मुझे बदनाम करने की साजिश है, SC/ST थाने में दर्ज हुई FIR

RJD विधायक भाई वीरेंद्र पर पंचायत सचिव ने धमकी और सरकारी काम में दखल देने का आरोप लगाया। विधायक ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया। पुलिस जांच कर रही है।

author-image
YBN Bihar Desk
bhai virendra rjd mla
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।राजद के वरिष्ठ नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार मामला कानूनी रूप ले चुका है, क्योंकि बलुआं पंचायत के सचिव संदीप कुमार ने उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विधायक ने सचिव को फोन कर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सरकारी काम में अनुचित हस्तक्षेप किया।

RJD विधायक भाई वीरेंद्र का ऑडियो हुआ है वायरल 

26 जुलाई को हुई घटना के अनुसार, भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन कर कथित तौर पर धमकी दी और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी न करने पर नाराजगी जताई। वायरल हुए ऑडियो में विधायक को कहते सुना जा सकता है – "भाई वीरेंद्र नाम ही काफी है..." – जिसके बाद उन्होंने सचिव से जवाब तलब किया।

संदीप कुमार, जो बलुआं पंचायत के साथ-साथ राय पंचायत का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं, ने आरोप लगाया कि विधायक ने उन्हें गलत तरीके से डराया और सरकारी प्रक्रिया में दखल दिया। इसके बाद उन्होंने SC/ST थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह राजनीतिक साजिश है – भाई वीरेंद्र

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए RJD विधायक ने सभी आरोपों को झूठा बताया और कहा कि यह सरकार द्वारा प्रायोजित एक राजनीतिक षड्यंत्र है। उन्होंने दावा किया कि सचिव पहले से ही लापरवाही के आरोपों में घिरे हैं और BDO द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा चुका है।

Advertisment

भाई वीरेंद्र ने कहा कि मैंने सिर्फ यह पूछा कि मृत्यु प्रमाण पत्र क्यों नहीं जारी किया जा रहा? क्या यह पूछना गलत है? कुछ लोग सरकार के इशारे पर मुझे बदनाम करने और चुनाव से बाहर करने की साजिश कर रहे हैं। मैं कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हूं। 

rjd bhai virendra controversial statement rjd bhai virendra bhai virendra
Advertisment
Advertisment