Advertisment

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने किसानों से मांगी माफी, चिराग पासवान और विपक्ष ने उठाए थे सवाल

बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने मई-जून में बढ़ी हत्याओं को किसानों से जोड़ने के लिए माफ़ी मांगी। चिराग पासवान और विपक्ष ने उनकी टिप्पणी की निंदा की। विवाद पर पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Kundan Krishnan ADG Bihar

बिहार पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कुंदन कृष्णन ने एक विवादित बयान के बाद किसानों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा था कि मई-जून में हत्याएं ज्यादा होती हैं क्योंकि किसानों के पास काम नहीं होता, जिस पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया हुई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत विपक्षी नेताओं ने इस बयान को "अन्नदाताओं का अपमान" बताया था।

Advertisment

एडीजी कृष्णन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि गर्मियों में हत्याओं की संख्या बढ़ जाती है क्योंकि किसानों के पास खेती का काम नहीं होता। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा हो गया और राजनीतिक दलों ने इसे किसानों को अपराधी ठहराने की साजिश बताया।

"मीडिया ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया" – एडीजी

बाद में, बिहार पुलिस के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर जारी एक वीडियो में एडीजी कृष्णन ने कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। मैं किसानों का सम्मान करता हूं और अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश के किसान अन्नदाता हैं, उनका अपराध से कोई लेना-देना नहीं है।

Advertisment

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि "यह बयान निंदनीय है। किसानों को हत्यारा बताना उनके श्रम का अपमान है। बिहार पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि किसानों को बदनाम करना चाहिए।"

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment