/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/tejashwi-yadav-voter-adhikar-yatra-2-2025-09-01-11-02-33.jpg)
बिहार की राजनीति में आज से एक नई हलचल शुरू हो रही है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से कर रहे हैं। यह यात्रा 20 सितंबर को वैशाली में समाप्त होगी और इस दौरान वे 11 जिलों से गुजरते हुए जनसभाओं और जनसंवाद के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे।
जहानाबाद से शुरू हो रही यात्रा
यात्रा जहानाबाद से शुरू होकर नालंदा, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, उजियारपुर होते हुए वैशाली तक जाएगी। इन जिलों में आयोजित जनसभाओं के जरिए तेजस्वी बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्याओं जैसे मुद्दों को उठाएंगे। उनका फोकस यह दिखाना है कि केंद्र सरकार की नीतियां बिहार के हित में नहीं हैं और आने वाले चुनाव में जनता को विकल्प चुनना चाहिए।
राजद के प्रदेश महासचिव रणविजय साहू ने बताया कि इस यात्रा में पार्टी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, विभिन्न संगठन और आम लोग भी शामिल होंगे। महागठबंधन की पिछली वोटर अधिकार यात्रा में जो इलाके छूट गए थे, वहां तक पहुंच बनाने की कोशिश इस बार की यात्रा में होगी।
यात्रा को लेकर जहानाबाद में जबरदस्त तैयारी की गई है। शहर पोस्टरों और बैनरों से पटा हुआ है। कडौना से लेकर गांधी मैदान तक तोरण द्वार लगाए गए हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था भी की गई है। राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह यात्रा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भर रही है और ग्रामीण इलाकों में भी लोगों का उत्साह देखने लायक है।
यात्रा के पहले दिन तेजस्वी यादव गांधी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे और फिर सड़क मार्ग से इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा का दौरा करेंगे। वहीं डियांवा और हुड़ाड़ी में उनका जोरदार स्वागत करने की तैयारी की गई है। राजद नेताओं का मानना है कि इस यात्रा से न सिर्फ संगठन को मजबूती मिलेगी बल्कि महागठबंधन के लिए भी चुनावी माहौल तैयार होगा।
Tejashwi Yadav | Bihar Adhikar Yatra