Advertisment

बिहार में अमित शाह के दौरे से पहले जोगबनी में 'I Love Mohammad' विवाद, तनाव के बाद फिर लौटी शांति

बिहार के अररिया जिले के जोगबनी में 'I Love Mohammad' पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी से माहौल गरमा गया। अमित शाह के दौरे से पहले बाजार बंद और तनाव, पुलिस ने हालात काबू किए।

author-image
YBN Bihar Desk
I Love Mohammad

अररिया जिले के जोगबनी में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब सोशल मीडिया पर ‘I Love Mohammad’ पोस्ट पर एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बीच उठे इस विवाद ने सीमांचल की राजनीति और सामाजिक माहौल को अचानक गर्मा दिया। बाजार बंद, प्रदर्शन और भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जैसे हालात ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी। हालांकि कुछ घंटे के बाद स्थिति सामान्य हो गई और दुकानें फिर से खुल गईं।

अमित शाह शनिवार को फारबिसगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक करेंगे। उससे ठीक पहले अररिया में उपजे विवाद ने पूरे इलाके में कानून-व्यवस्था की परीक्षा ले ली। स्थानीय लोगों ने जोगबनी थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद भी मामला थमा नहीं और दूसरे समुदाय के संगठन भी सड़क पर उतर आए। बाजार बंद कराने और पथराव की घटनाओं ने स्थिति को और जटिल कर दिया।

तनाव बढ़ता देख एसडीएम रंजीत कुमार और एसडीपीओ मुकेश कुमार साह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों ने जोगबनी के मुख्य बाजार, गांधी चौक, बस स्टैंड, रेलवे यार्ड और बॉर्डर एरिया में फ्लैग मार्च किया। हंगामे के दौरान नेपाल पुलिस ने भी सीमा पर बैरियर कुछ समय के लिए गिरा दिया था, जिससे आवाजाही रुक गई थी। बाद में स्थिति सामान्य होने पर सीमा फिर खोल दी गई।

डीएम अनिल कुमार ने बताया कि घटना नियंत्रित है और बाजार में शांति बहाल हो चुकी है। आरोपी युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Advertisment

यह विवाद सिर्फ अररिया तक सीमित नहीं है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर और बैनर लगाए जाने पर हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था।

बिहार में अमित शाह | amit shah | Bihar | Bihar news | Bihar News Hindi | bihar news live today

बिहार में अमित शाह amit shah Bihar Bihar news Bihar News Hindi bihar news live today
Advertisment
Advertisment