/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/amrit-bharat-express-2025-08-03-09-31-50.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार और रेलवे लगातार राज्यवासियों को नई सौगातें दे रहे हैं। सड़क से लेकर रेल नेटवर्क तक, विकास योजनाओं की झड़ी लगी है। इसी कड़ी में बिहार को एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार 29 सितंबर से बिहार को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिलने वाली हैं। इससे न केवल यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि व्यापार और शिक्षा से जुड़े लोगों को भी राहत मिलेगी।
पहली ट्रेन मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली (हैदराबाद) तक चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन दरभंगा से मदार (अजमेर शरीफ) के बीच चलाई जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन समारोह के लिए मुजफ्फरपुर और दरभंगा स्टेशनों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिनमें स्थानीय सांसद और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी हो चुका है। ट्रेन संख्या 15293 हर मंगलवार सुबह 10:40 बजे मुजफ्फरपुर से खुलेगी और हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मनीकपुर, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और नागपुर होते हुए चर्लपल्ली (हैदराबाद) पहुंचेगी। वापसी यात्रा में यह हर गुरुवार को हैदराबाद से रवाना होगी। यह पहली बार होगा जब उत्तर बिहार से हैदराबाद के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी।
दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल शनिवार को जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन सीतामढ़ी, नरकटियागंज और अजमेर शरीफ होते हुए मदार जंक्शन तक जाएगी। इस ट्रेन में 24 बोगियां होंगी और इसका मुख्य लाभ व्यापारियों, छात्रों और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live today | Bihar News Today