/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/aimim-mla-akhtarul-iman-protesting-outside-bihar-assembly-2025-07-24-11-57-38.jpg)
बिहार विधानसभा के मॉनसून सेशन के दौरान राजनीतिक गर्मी बढ़ गई जब AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान और JD(U) नेता खालिद अनवर के बीच आमने-सामने की नोकझोंक हो गई। विधानसभा परिसर के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई, जो हाथापाई तक जा पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप साफ सुनाई दे रहे हैं।
AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बीच में ही JD(U) नेता और विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर वहां पहुंच गए। अनवर ने ईमान से उनके विरोध का कारण पूछा और कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए काफी कुछ किया है, फिर विरोध क्यों? इसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्म बहस शुरू हो गई।
सूत्रों के अनुसार, खालिद अनवर ने अख्तरुल ईमान के हाथ से पोस्टर छीनने की भी कोशिश की, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। दोनों नेताओं के समर्थक भी मौके पर मौजूद थे, जिससे तनाव और बढ़ गया। विधानसभा परिसर में मौजूद मीडिया कर्मियों ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दोनों नेता एक-दूसरे पर जोरदार आरोप लगा रहे थे। विपक्षी दलों ने इस मामले को उठाते हुए सरकार पर विधायकों की आवाज दबाने का आरोप लगाया है। वहीं, राजद और भाजपा ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है।
बिहार में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। AIMIM समेत कई दल सरकार पर जातिगत जनगणना, बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था में सुधार न होने के आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान अक्सर हंगामे की स्थिति बन जाती है।