Advertisment

बिहार में नई सत्ता की शुरुआत, 19 नवंबर को भंग होगी विधानसभा और नीतीश देंगे इस्तीफा

बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। कैबिनेट ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की और नीतीश कुमार ने राज्यपाल को जानकारी दी। 19 नवंबर के बाद नई सरकार के गठन की औपचारिक शुरुआत होगी।

author-image
YBN Bihar Desk
Nitish kumar met governor

बिहार की राजनीति आज एक अहम मोड़ पर पहुंच गई, जहां सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसे मौजूदा कार्यकाल की सबसे महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा था। बैठक में मौजूदा विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसने आने वाली सरकार के लिए रास्ता लगभग साफ कर दिया है।

कैबिनेट की सहमति के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर बैठक में पारित प्रस्ताव की जानकारी दी और बताया कि 19 नवंबर को विधानसभा स्वतः भंग मानी जाएगी। यह वही तारीख है जब मौजूदा सदन का कार्यकाल भी पूरा हो रहा है। राज्यपाल को दी गई इस जानकारी ने स्पष्ट कर दिया कि नई सरकार के गठन की संवैधानिक प्रक्रिया अब पूरी तरह गति पकड़ चुकी है।

19 नवंबर तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और प्रशासनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। लेकिन उसी दिन राज्यपाल से फिर एक महत्वपूर्ण मुलाकात होगी, जिसमें नीतीश अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। यही मुलाकात बिहार की राजनीति में नया अध्याय खोलने वाली होगी।

NDA के भीतर अब अगला चरण विधायक दल के नेताओं के चयन का है। पांचों सहयोगी दल अपने-अपने विधायक दल की बैठक कर नेतृत्व का चुनाव करेंगे। जेडीयू की बैठक औपचारिकता मानी जा रही है, जहां नीतीश कुमार को ही सर्वसम्मति से नेता चुना जाएगा। इसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में भी नीतीश को गठबंधन नेता के रूप में घोषित किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होते ही वे राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा प्रस्तुत करेंगे।

Advertisment

bihar election 2025 | Bihar election 2025 impact | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates

bihar election 2025 Bihar Election 2025 News Bihar election 2025 impact Bihar election 2025 updates
Advertisment
Advertisment