/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/nitish-kumar-jdu-bihar-election-2025-2025-07-13-20-20-24.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) की तैयारियों के तहत जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों के प्रभारियों (Incharge List) की सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) की ओर से जारी इस लिस्ट में हर सीट के लिए एक नेता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो उस क्षेत्र में पार्टी के चुनावी अभियान (Election Campaign) को मजबूत करेंगे।
JDU ने इस बार चुनावी तैयारियों को लेकर गंभीरता दिखाई है। पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Constituencies) के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कैंप करके पार्टी कार्यकर्ताओं (Party Workers) के साथ बैठकें करें और संगठन को मजबूत बनाएं। साथ ही, मतदान केंद्रों (Polling Booths) तक पार्टी समर्थकों को ले जाने की योजना पर भी काम किया जाएगा।
इस सूची को पार्टी के संगठन विभाग (Organization Department) ने तैयार किया है और माना जा रहा है कि यह निर्णय चुनाव से पहले JDU की मजबूत ग्राउंड लेवल रणनीति (Ground Level Strategy) का हिस्सा है।
बिहार में अक्टूबर 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) को देखते हुए सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। JDU, जो NDA का हिस्सा है, इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में एक बार फिर सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रभारियों की नियुक्ति से पार्टी को चुनावी प्रचार (Election Promotion) और वोटर संपर्क (Voter Outreach) में मदद मिलेगी।