Advertisment

Bihar Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का आखिरी दिन आज, विधानसभा में बवाल के आसार

विधानसभा का मानसून सत्र 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज होने को है, पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक, आरोप-प्रत्यारोप और शोर-शराबा सदन की कार्यवाही को प्रभावित करता रहा।

author-image
Manoj Pratap
Untitled design

Bihar Vidhan Sabha

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क । Bihar Assembly Monsoon Session राजनीतिक गहमागहमी, आरोप-प्रत्यारोप और गरम बहस के बीच बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र का अंतिम दिन हंगामेदार होने के आसार है। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर मानसून सत्र के पहले दिन से ही पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है। विधानसभा चुनाव से पहले वर्तमान विधानसभा का यह आखिरी सत्र है। 


टूटी सदन की मर्यादा, सम्राट-तेजस्वी में तीखी बहस 


गुरुवार को प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बीच तीखी के बीच सदन की मर्यादा तार-तार हुई। तेजस्वी के वोटर वेरिफिकेशन में फर्जीवाड़ा के आरोप पर भड़के सम्राट चौधरी के जवाब पर जमकर बवाल हुआ। डिप्टी सीएम बयान के बाद विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया और अध्यक्ष को कार्यवाही को स्थगित करनी पड़ी। 

पक्ष-विपक्ष मारपीट की नौबत, माइक तोड़ा गया, मार्शलों को करना पड़ा हस्तक्षेप 


विधानसभा में हंगामे के दौरान भाजपा के विधायक माइक तोड़कर विपक्षी विधायकों की ओर लपके। राजद विधायक भी सीट छोड़कर सत्ता पक्ष की ओर बढ़ने की कोशिश की। सदन में दोनों पक्षों के बीच मारपीट की नौबत बन गई थी। मामले को शांत करने के लिए मार्शलों को हस्तक्षेप करना पड़ा। 


नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप कहा, दी गई गालियां

Advertisment


सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बार तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने उन्हें मां-बहन की गालियां दीं। उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर नहीं, नेतृत्व की वैधता पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के बंदी हैं।

बिहार विधानसभा सत्र 2025 Bihar Assembly Monsoon Session Bihar news Bihar News Hindi
Advertisment
Advertisment