/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/02/nitish-tejashwi-yadav-bihar-vidhansabha-2025-12-02-13-05-44.jpg)
बिहार विधानसभा के अंदर आज का दिन राजनीतिक हलचल के बीच एक अलग तरह का माहौल लेकर आया। स्पीकर के चुनाव के दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। स्पीकर चुने जाने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे खड़े होकर नए अध्यक्ष का सम्मान करें। मुजैसे ही सदस्य खड़े हुए, सदन में एक छोटा लेकिन चर्चित दृश्य सामने आया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आसन पर बैठे रहे और इस दृश्य ने मुख्यमंत्री का ध्यान तुरंत अपनी ओर खींचा।
नीतीश कुमार ने तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा कि “ए, खड़ा हो ना जी, कहां बैठे हो?” मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी सदन में गूंज उठी और तेजस्वी को भी खड़ा होना पड़ा। इस घटना ने विधानसभा के भीतर शिष्टाचार को लेकर नई बहस छेड़ दी है। सदन में मौजूद कई विधायकों का कहना था कि ऐसा दृश्य कम ही देखने को मिलता है जब मुख्यमंत्री खुद खड़े होकर सदन के सदस्यों को शिष्टाचार का पालन करवाते हैं।
अपने संबोधन में प्रेम कुमार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि उनका लक्ष्य सदन की कार्यवाही को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आगे बढ़ाना रहेगा। उन्होंने सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा जताई और कहा कि विधानसभा की गरिमा बने रहना सबसे अहम है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने भाषण में कहा कि विधानसभा का हर सदस्य सदन की मर्यादा और नियमों के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने इस बात को भी दोहराया कि लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती तभी सुनिश्चित हो सकती है, जब सभी प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।
bihar vidhan sabha | Bihar Vidhansabha | bihar vidhan sabha 2025 | Bihar Vidhan Sabha Live | bihar vidhan sabha news | Prem Kumar | Prem Kumar BJP
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)