/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/bihar-vidhansabha-session-2025-11-25-19-09-51.jpg)
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब विधानसभा अवसरों और निर्णयों का केंद्र बनने जा रही है। 1 दिसंबर से शुरू होने वाला सत्र राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार होगा जब नई विधानसभा की कार्यवाही औपचारिक रूप से शुरू होगी। सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा।
सत्र की शुरुआत नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण से होगी। नए सदस्यों के लिए यह वह क्षण होगा जब वे सदन का हिस्सा बनकर विधायी कार्यों में प्रवेश करेंगे। अगले ही दिन 2 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा, जो इस बार पहले से ज्यादा दिलचस्प माना जा रहा है क्योंकि एनडीए और विपक्ष दोनों ही विधानसभा में अपनी भूमिका मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं।
3 दिसंबर को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बिहार विधानसभा के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे और अपने अभिभाषण के माध्यम से सरकार की प्राथमिकताओं और आगामी एजेंडे पर प्रकाश डालेंगे। उनका भाषण मौजूदा सरकार के रोडमैप का आधिकारिक दस्तावेज माना जाता है और इस पर 4 दिसंबर को सदन में चर्चा होगी।
बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र का सबसे महत्वपूर्ण दिन 5 दिसंबर को माना जा रहा है। इस दिन नीतीश सरकार सदन में द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)