/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/tejashwi-yadav-speaking-aggressively-in-bihar-assembly-2025-07-24-12-10-51.jpg)
बिहार विधानसभा में आज एक बार फिर राजनीतिक तूफान आ गया जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए विवादास्पद बयान दे डाला। मतदाता सूची संशोधन पर चल रही बहस के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसका बाप अपराधी हो, लुटेरा हो, वो कौन होता है बोलने वाला। यह बयान सुनते ही सदन में भारी हंगामा शुरू हो गया और अंततः स्पीकर को सदन को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
विधानसभा में तेजस्वी यादव मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया और मीडिया कवरेज पर अपनी बात रख रहे थे। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अचानक खड़े होकर यह विवादास्पद टिप्पणी कर डाली। तेजस्वी यादव के पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लक्षित करते हुए कहे गए इन शब्दों ने पूरे सदन में बवाल मचा दिया।
सम्राट चौधरी के बयान के बाद राजद विधायकों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। हालात को नियंत्रित करने में असमर्थ स्पीकर अविनाश कुमार सिंह ने सदन को शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया।