/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/tejashwi-yadav-speaking-aggressively-in-bihar-assembly-2025-07-24-12-10-51.jpg)
बिहार, वाईबीएन डेस्क।बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र आज एक नए विवाद में घिर गया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सत्ता पक्ष के मंत्रियों को 'बंदर के जैसे कूदने' वाला विवादास्पद बयान दे डाला। SIR (Special Identification Review) मुद्दे पर चल रही गर्मागर्म बहस के बीच तेजस्वी के इस बयान ने सदन में भारी बवाल खड़ा कर दिया, जिसके बाद सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने उनके खिलाफ जोरदार प्रतिक्रिया दी।
अरे बैठिए, काहे बंदर के जैसे कूदने लगते हैं?
विधानसभा के चौथे दिन SIR मुद्दे पर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस छिड़ी हुई थी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपना पक्ष रख रहे थे कि तभी तेजस्वी यादव ने बीच में ही खड़े होकर कहा कि झूठ बोलो, जितना मन करे उतना झूठ बोलो..."। इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी को जवाब देना शुरू किया। बहस बढ़ते ही तेजस्वी ने अशोक चौधरी को बैठ जाने को कहा और फिर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अरे बैठिए, काहे बंदर के जैसे कूदने लगते हैं?
तेजस्वी के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सभी मंत्री एक साथ खड़े हो गए और उनके खिलाफ जोरदार प्रतिवाद किया। सदन में इतना हंगामा हुआ कि कार्यवाही कुछ देर के लिए ठप हो गई। विपक्षी विधायकों ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए सरकार पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते पूरा सदन दो गुटों में बंट गया, जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता थे तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों के सदस्य।
यह पूरा विवाद SIR मुद्दे को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव करके बिहारियों के मताधिकार को प्रभावित कर रही है। इस पर सरकार की ओर से मंत्री विजय चौधरी और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सफाई देने की कोशिश की, लेकिन तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप ने बहस को एक नया मोड़ दे दिया।
Tejashwi Yadav | बिहार विधानसभा सत्र 2025 | बिहार विधान सभा लाइव today | बिहार विधान लाइव