Advertisment

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले, अब चुनावी घोषणा के बाद ही बोलूंगा

बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब चुनावी घोषणा से पहले कुछ नहीं बोलेंगे। उन्होंने फ्री बिजली, पेंशन बढ़ोतरी और युवा आयोग जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
Manoj Pratap
Tejashwi Yadav speaking aggressively in Bihar Assembly (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार विधानसभा का मानसून सत्र जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, सियासी बयानबाजी और बहस भी उसी रफ्तार से तेज होती जा रही है। लेकिन इस बार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक अलग ही रुख अपनाया है। सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने ऐलान कर दिया कि अब वह तब तक चुप रहेंगे जब तक चुनाव की अधिसूचना (Notification) जारी नहीं हो जाती। तेजस्वी ने यह भी साफ किया कि चुनावी घोषणाएं अब सिर्फ उसी समय होंगी, जब राज्य में चुनाव की तारीखें तय हो जाएंगी और आधिकारिक ऐलान होगा।

एजेंडा किया पेश

अपने भाषण में नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर से फ्री बिजली, पेंशन बढ़ोतरी, युवा आयोग जैसी योजनाओं की चर्चा की, जिन्हें उन्होंने पहले ही अपने एजेंडे में शामिल किया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार उनके एजेंडे को ही 'कॉपी' कर रही है और बिना कोई मूल विचार लाए जनता को भ्रमित कर रही है।

नोकझोंक भी देखने को मिली

Advertisment

इस बीच वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। बहस इतनी बढ़ गई कि विधानसभा का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया और स्पीकर नंद किशोर यादव को हस्तक्षेप करते हुए सदन को शाम 4 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इससे पहले, सुबह की पाली में भी सदन को कार्यवाही के दौरान स्थगन का सामना करना पड़ा था और दोपहर 2 बजे से दोबारा कार्यवाही शुरू हुई थी।

 Bihar Vidhan Sabha Live | bihar vidhan sabha | Bihar news 2025 | Bihar news | rjd leader tejashwi yadav | Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav Bihar news rjd leader tejashwi yadav तेजस्वी यादव bihar vidhan sabha Bihar Vidhan Sabha Live Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment