/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bihar-bandh-jdu-2025-07-09-13-11-49.jpg)
बिहार में INDIA गठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद (Bihar Bandh) को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टियों BJP और JD(U) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी है। गठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (Voter List Revision) के खिलाफ यह प्रदर्शन राजनीतिक रोष और जनता को गुमराह करने की साजिश है।
"संवैधानिक संस्थाओं पर उठा रहे सवाल": JD(U) नेता नीरज कुमार
JD(U) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि महागठबंधन संविधान की कॉपी लेकर घूम रहा है, लेकिन खुद संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठा रहा है। चुनाव आयोग ने मृतकों और डुप्लीकेट वोटरों को हटाने का काम किया है, जिस पर पहले इन्हीं दलों ने आपत्ति जताई थी। अब यही प्रक्रिया राजनीतिक एजेंडा बना दी गई है।
"बिहार में INDIA गठबंधन की ज़मीन खिसक रही": JD(U) नेता राजीव रंजन
JD(U) नेता राजीव रंजन ने कहा कि 4 करोड़ मतदाताओं के फॉर्म चुनाव आयोग के पास पहुंच चुके हैं। विपक्ष को पता है कि बिहार में उनकी स्थिति कमजोर हो रही है, इसलिए वे लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
"बंद में जनता का कोई समर्थन नहीं": BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर
BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि यह बंद महागठबंधन की हार की मजबूरी है। सड़कों पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगा। जनता ने इनके झूठे आंदोलन को समर्थन नहीं दिया है।