Advertisment

बिहार बंद: INDIA गठबंधन का मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन

बिहार बंद LIVE: INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बंद का आह्वान किया। पटना, हाजीपुर, दानापुर में प्रदर्शन, यातायात बाधित। जानिए पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Bandh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में बुधवार को INDIA महागठबंधन के आह्वान पर राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) का असर दिखने लगा है। मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के विरोध में विपक्षी दलों ने चक्का जाम, रैली और धरना-प्रदर्शन किया, जिससे कई जगहों पर यातायात ठप हो गया। पटना, हाजीपुर, दानापुर और दरभंगा में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आगजनी की घटनाएं भी कीं।

Advertisment

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण पर विवाद 

INDIA गठबंधन ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची (Voter List) की गहन जांच के निर्णय का विरोध किया है। विपक्ष का आरोप है कि 11 दस्तावेजों की अनिवार्यता गरीबों और वंचित तबके के लोगों को मतदाता सूची से बाहर कर देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने इसे "गरीबों के वोट छीनने की साजिश" बताया है।

बिहार बंद के दौरान में पटना में INDIA गठबंधन के नेताओं ने आयकर गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक मार्च निकाला। जबकि हाजीपुर में राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर आग लगाई। वहीं दानापुर: एनएच-30 पर टायर जलाकर प्रदर्शन, "वोटबंदी नहीं चलेगी" के नारे लगाए गए। इसके अलावा दरभंगा में नमो भारत ट्रेन को रोका गया, यातायात प्रभावित।

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar newslive
Advertisment
Advertisment