Advertisment

बिहार बंद: पीएम मोदी की मां को गाली पर एनडीए का बड़ा प्रदर्शन, पटना की सड़कों पर महिला मोर्चा की अगुवाई में गूंजा विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद बुलाया है। पटना में महिला मोर्चा की अगुवाई में मार्च, सड़क जाम और बाजार बंद का असर दिख रहा है। जानें पूरे घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट।

author-image
YBN Bihar Desk
BJP Bihar Bandh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। इसी मुद्दे पर एनडीए ने गुरुवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिहार बंद का आह्वान किया। पटना और आसपास के इलाकों में इसका असर साफ दिखने लगा है। बिहटा में भाजपा नेताओं ने सड़क जाम कर दी, जिसके कारण स्कूल बसों को भी वापस लौटना पड़ा।

भाजपा महिला मोर्चा इस बंद की अगुवाई कर रही है और राजधानी पटना में राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला जा रहा है। भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ यह जुलूस डाकबंगला चौराहा तक जाएगा, जहां महिला कार्यकर्ताओं के साथ कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं।

बंद का असर जनजीवन पर पड़ने लगा है। कई दुकानों और बाजारों के शटर डाउन रहे, जबकि आम जनता को यातायात में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी। सुरक्षा की दृष्टि से कांग्रेस और जदयू दफ्तरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। पटना में 2000 से अधिक पुलिस जवानों की मौजूदगी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।

बंद के ऐलान के पीछे की वजह 27 अगस्त को दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा है, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी वाले मंच से प्रधानमंत्री की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। तभी से भाजपा और उसके सहयोगी दल लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज का बिहार बंद उसी विरोध की सबसे बड़ी कड़ी माना जा रहा है।

Bihar News Hindi | PM Modi | पीएम मोदी | BJP | Bihar Bandh 

Bihar Bandh bjp पीएम मोदी pm modi Bihar News Hindi Bihar news
Advertisment
Advertisment