/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/bihar-bandh-rahul-gandhi-mukesh-sahani-2025-07-09-15-50-05.jpg)
बिहार में आज महागठबंधन (Mahagathbandhan) के आह्वान पर हुए राज्यव्यापी बंद (Bihar Bandh) ने राजनीतिक तापमान को काफी बढ़ा दिया है। विपक्षी दलों ने मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Voter List Intensive Revision) के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसमें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने सरकार पर गरीबों और पिछड़ों को मतदान से वंचित करने की बड़ी साजिश का आरोप लगाया।
दरअसल, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए 11 दस्तावेजों की मांग की है। लेकिन विपक्ष का दावा है कि यह प्रक्रिया गरीबों, दलितों और अल्पसंख्यकों के मताधिकार को प्रभावित करेगी। महागठबंधन ने इसे "लोकतंत्र पर हमला" बताते हुए बिहार बंद का आह्वान किया
मुकेश सहनी का जोरदार हमला
प्रदर्शन स्थल पर मुकेश सहनी ने भावुक अपील करते हुए कहा कि यह सिर्फ विरोध नहीं, लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की साजिश को हम कभी सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि राशन कार्ड और आधार कार्ड को आप भले मान्यता न दें, लेकिन यह तय है कि आपका षड्यंत्र बिहार में नहीं चलेगा। हम सब मिलकर इसका मजबूती से विरोध करेंगे।