Advertisment

सम्राट चौधरी महागठबंधन पर जमकर बरसे, कहा- बिहार बंद फ्लॉप, राहुल का दौरा पिकनिक

Bihar Political News: बिहार बंद पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी को लेकर कसा तंज, कहा- "4 करोड़ वोटर ने फॉर्म भरकर दिखाया समर्थन"। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
samrat choudhary rahul gandhi (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने महागठबंधन (Mahagathbandhan) के बिहार बंद (Bihar Bandh) को लेकर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राज्य के 4 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण (Voter List Revision) फॉर्म भरकर इस प्रक्रिया का समर्थन किया है, जबकि विपक्ष सिर्फ लोगों को गुमराह कर रहा है।

Advertisment

सम्राट चौधरी का राहुल गांधी पर तीखा हमला

मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को निशाना बनाते हुए कहा कि राहुल गांधी को बिहार की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। ये पिकनिक मनाने आते हैं। बिहार के विकास में इनका कोई योगदान नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि जब ये बिहार आए हैं, तो इन्होंने राज्य की प्रगति देखी होगी। 4 करोड़ वोटरों ने फॉर्म भरकर चुनाव आयोग को अपना समर्थन दिया है, लेकिन विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है।

Advertisment

बीजेपी नेताओं ने बंद को बताया "फ्लॉप"

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता ने इस बंद को ठुकरा दिया। सड़कें खाली रहीं, दुकानें खुली रहीं और लोग अपने काम पर गए। जबकि भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि यह एक नाटक था। हर 20 साल पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता आया है। 2003 में राजद के शासन में भी हुआ था।

सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
Advertisment
Advertisment