/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/bjp-manifesto-bihar-election-2025-committee-2025-09-28-19-22-11.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने उम्मीदवारों की घोषणा के अंतिम चरण में पहुंच गई है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की महत्वपूर्ण बैठक 12 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे नई दिल्ली के मुख्यालय में होगी, जहां बिहार के प्रत्याशियों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में बिहार की सभी 243 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम चर्चा होगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बिहार की प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया है। इन पैनलों पर पिछले हफ्ते बिहार बीजेपी कोर ग्रुप ने विस्तृत मंथन किया था। अब केंद्रीय स्तर पर इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
बैठक से एक दिन पहले, यानी 11 अक्टूबर को बीजेपी की बिहार कोर ग्रुप की बैठक भी दिल्ली में बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल रहेंगे। कोर ग्रुप की सिफारिशें सीधे केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखी जाएंगी।
बीजेपी इस बार उम्मीदवार चयन में "विनिंग कॉम्बिनेशन" पर जोर दे रही है। पार्टी का फोकस स्थानीय समीकरण, जातीय संतुलन और मोदी फैक्टर को साथ लेकर चलने पर है। इसी वजह से कई पुराने चेहरों की जगह नए और युवा नेताओं को टिकट मिलने की संभावना है।
बीजेपी के अंदरूनी सूत्र यह भी संकेत दे रहे हैं कि बैठक के बाद एनडीए की पहली संयुक्त सूची 13 अक्टूबर को जारी की जा सकती है। इसमें बीजेपी, जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे। सूची के जारी होते ही एनडीए बिहार में अपने चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत करेगा।
इस बीच, विपक्षी महागठबंधन की निगाहें भी इस बैठक पर टिकी हुई हैं। आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं का मानना है कि बीजेपी अगर उम्मीदवार चयन में आक्रामक रणनीति अपनाती है, तो मुकाबला पहले से ज्यादा दिलचस्प हो जाएगा।
BJP Bihar | BJP Bihar Candidate | BJP Bihar news | BJP Bihar Politics
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us