/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/pm-modi-bihar-2025-09-27-22-07-36.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी ने अपना सबसे बड़ा चुनावी ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है। पार्टी का लक्ष्य इस बार 225 सीटों पर कब्जा जमाने का है और इसके लिए उसने भावनाओं, नेतृत्व और हिंदुत्व की तिकड़ी पर आधारित रणनीति बनाई है। इस ब्लूप्रिंट का मुख्य आधार है “मां, मोदी और मंदिर”, जिसे गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी नेताओं को पटना दौरे के दौरान समझाया था।
पार्टी का कहना है कि हर विधानसभा क्षेत्र में 225 बार जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात करें, पंचायत स्तर पर बैठकें करें और छोटे-छोटे सम्मेलन आयोजित करें। इससे वोटरों तक सीधा संदेश पहुंचेगा कि बीजेपी केवल सत्ता नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग से जुड़ाव चाहती है।
बीजेपी की रणनीति का पहला स्तंभ “मां” है। महिला मतदाताओं को लक्षित करने के लिए पार्टी उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, पीएम आवास और महिला रोजगार योजनाओं को सामने रखेगी। नारे गढ़े जा रहे हैं कि “मां के आशीर्वाद से मोदी”। यह भावनात्मक जुड़ाव महिला वोटरों के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने में अहम भूमिका निभा सकता है।
दूसरा स्तंभ “मोदी” हैं। नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता आज भी बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी हथियार है। पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री का चेहरा न केवल विकास का प्रतीक है बल्कि विश्वसनीयता की गारंटी भी है। मोदी की रैलियों और डिजिटल सभाओं को मतदाताओं पर निर्णायक असर डालने वाला माना जा रहा है। “डबल इंजन सरकार” और केंद्र की योजनाओं को मोदी ब्रांड से जोड़कर वोटरों तक पहुंचाया जाएगा।
तीसरा स्तंभ है “मंदिर”। बीजेपी इस चुनाव में धार्मिक आस्था को भी राजनीतिक रणनीति का हिस्सा बना रही है। अयोध्या का राम मंदिर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जैसे राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट्स को भावनात्मक आधार पर प्रचारित किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार के छोटे मंदिरों और धार्मिक आयोजनों को भी स्थानीय स्तर पर चुनावी अभियान से जोड़ा जाएगा।
सोशल मीडिया और डिजिटल प्रचार को इस बार पहले से कहीं ज्यादा आक्रामक बनाने की योजना है। खासकर शहरी युवाओं को साधने के लिए डिजिटल कैम्पेन चलाया जाएगा। जातीय समीकरणों को साधने के लिए अलग-अलग समुदायों के लिए विशेष संदेश तैयार किए जा रहे हैं। ब्राह्मण, राजपूत, बनिया, पिछड़े और दलित वोटरों तक पहुंचने के लिए संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
Bihar News | Bihar News 2025 | Bihar News Hindi | Bihar Newslive | Bihar News Live Today