/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/KPiGMHxVGHlx7P2ZGrHU.jpg)
भारतीय सेना द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान और PoK में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इसी कड़ी में बिहार के 6 ज़िलों — पटना, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और बेगूसराय — में बुधवार शाम मॉक ड्रिल आयोजित की गई।
यह मॉक ड्रिल आपातकालीन स्थिति और युद्ध जैसे हालात में लोगों की तैयारी, प्रशासनिक प्रतिक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से की गई थी।
ब्लैकआउट का रिहर्सल: 6:58 बजे सायरन, 7 बजे बिजली बंद
शाम 6:58 बजे सायरन बजाया गया, जिसके बाद ठीक 7 बजे ब्लैकआउट किया गया। पूरे 6 जिलों में बिजली आपूर्ति 10 मिनट के लिए बंद कर दी गई। इसके बाद बिजली बहाल कर दी गई।
महावीर मंदिर में प्रवेश पर रोक, अस्पतालों और कॉलेजों में ट्रेनिंग
पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में भी 7:30 बजे तक प्रवेश पर रोक लगाई गई। कटिहार और बेगूसराय में पुलिस वाहनों से अनाउंसमेंट किया गया, जबकि बेगूसराय सदर अस्पताल और इंजीनियरिंग कॉलेज में युद्ध जैसे हालात में राहत और बचाव कार्यों की ट्रेनिंग दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर का असर: आतंकी ठिकानों पर प्रहार, देश में चौकसी
गौरतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 6-7 मई की रात पाकिस्तान और PoK के 9 आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की थी। इसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हमले में बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया गया।
जनता को किया जा रहा है जागरूक
पुलिस और प्रशासन लोगों से घबराने की बजाय सतर्क रहने की अपील कर रहा है। साथ ही, मॉक ड्रिल के ज़रिए उन्हें आपात स्थिति में क्या करें, क्या न करें इसकी जानकारी दी जा रही है।