Advertisment

Bihar Board Compartmental Result 2025: इंटर में 61% पास, मैट्रिक में सिर्फ 32.93% छात्र सफल

Bihar Board Compartmental Result 2025: BSEB ने इंटर और मैट्रिक का विशेष/कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी किया। इंटर में 61% और मैट्रिक में सिर्फ 32.93% छात्र पास। पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Board Compartmental result 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक (कक्षा 10वीं) के विशेष परीक्षा एवं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटरमीडिएट में 61% छात्र सफल हुए हैं, जबकि मैट्रिक का रिजल्ट चिंताजनक रहा है, जहां सिर्फ 32.93% छात्र ही पास हो पाए हैं।

Advertisment

इंटरमीडिएट रिजल्ट: लड़कियों ने फिर मारी बाजी

  • 45,524 छात्रों ने इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दी थी।

  • 27,829 छात्र पास हुए, जो 61% सफलता दर है।

  • लड़कियों ने 69.4% पास दर के साथ बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 56.61% रहा।

मैट्रिक रिजल्ट: 32.93% पास दर, छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर

Advertisment
  • 52,552 छात्रों ने मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा दी।

  • सिर्फ 17,409 छात्र पास हुए (32.93% पास दर)।

  • 9,725 छात्राएं पास हुईं, जबकि 7,584 छात्र ही सफल हो पाए।

  • विशेष परीक्षा में 52.20% छात्र पास हुए, जो कंपार्टमेंट परीक्षा से बेहतर रहा।

रिजल्ट का असर: अब एडमिशन में नहीं होगी देरी

BSEB ने इस साल 31 मई तक परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिससे छात्र अब तुरंत कॉलेज/स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। इससे उन्हें अकादमिक सत्र में कोई देरी नहीं होगी।

Advertisment

स्क्रुटनी (Rechecking) के लिए आवेदन

  • 2 जून से 6 जून 2024 तक छात्र परिणाम पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • BSEB की वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर स्क्रुटनी पोर्टल खुलेगा।

  • छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।

Bihar news bihar board Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka
Advertisment
Advertisment